बहन जी ने बोला कि यादवों ने गठबंधन को वोट नहीं दिया, भितरघात किया और बीजेपी को वोट शिफ्ट हो गया। इन शब्दों पर ध्यान देने के बाद आपको अंदाज़ा होगा कि यह वही शब्द हैं, जो यादव उछल-उछलकर अति पिछड़ी और दलित समाज की जातियों के लिए बोला करते थे। बहन जी ने सिर्फ अति पिछड़ी, दलित जातियों की जगह यादव शब्द इस्तेमाल कर दिया था। अब मैं यह पूछना चाहता हूं कि जो यादव अति-पिछड़ों और दलितों को यह बोलकर बदनाम करते थे...
↧