पटना को इन दिनों भारी-जलजमाव का सामना करना पड़ा। जलमाव इतना भयावह कि कई इलाकों में 8 फुट तक पानी भर चुका था। पटना की यह नारकीय स्थिति महज़ 3 दिनों की बारिश में हुई थी। नीतीश सरकार ने इस दिशा में अपनी ज़िम्मेदारियों से हाथ झाड़ते हुए हथिया नक्षत्र पर पूरी बात डाल दी। जबकि यह बात साफ है कि पटना की इस स्थिति की वजह पटना का खराब ड्रेनेज सिस्टम है। इस जलमाव में पटनवासियों के लिए मददगार यहां का युवा...
↧