दुनिया की सबसे भीषण भोपाल गैस त्रासदी जिसमें लगभग 23 हज़ार लोग मारे गए थे, जिनके वंशज आज भी शारीरिक तौर पर अक्षम पैदा हो रहे हैं। भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी में से एक है, जिसके आज 35 साल पूरे हो गए हैं लेकिन पीड़ितों का हाल वही का वही है। 2 दिसंबर 1984 की रात भोपाल के यूनियन कार्बाइड की फैक्टरी से करीब 40 टन मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था, जिसके कारण हज़ारों...
↧