तस्वीर ज़्यादा पुरानी नहीं है। बात अगस्त 2019 के आसपास की है, जब रूस में चुनाव को लेकर आंदोलन हो रहे थे। उसी समय की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें यह है 17 साल की ओल्गा मिसिक, जो बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर रूस की पुलिस के सामने बैठी है। रशियन पुलिस के सामने संविधान पढ़ती ओल्गा मिसिक। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया ओल्गा के हाथ में है रूस का संविधान, जिसे वह पुलिस के सामने ज़ोर-ज़ोर से पढ़ रही है। उनके पीछे...
↧